मुज़फ्फरनगर।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया मंगलवार को मुजफ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारिकापुरी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पत्नी बीना स्वरूप के निधन पर दुख जताया। इस दौरान गौरव स्वरूप, सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी, विकास स्वरूप उर्फ बब्बल मौजूद रहे।