
मुजफ्फरनगर। कोरोना में शिक्षा का कमाल दिखाने वाले चंद्रमोहन शर्मा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पांच सितंबर को लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षक को सम्मानित करेंगे।
जवाहर लाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज, रवापुरी सठेड़ी में भाषा के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात चंद्र मोहन शर्मा का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। वह संस्कृत भाषा के अध्यापक हैं। संस्कृत में ही उन्होंने पीएचडी की है। चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए एक पीपीटी आधारित वीडियो बनाया था। जिसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को वीडियो का काफी फायदा मिला था। यह वीडियो गांव-गांव तक पहुंचाया गया था। जो छात्र-छात्राओं के लिए काफी कारगर साबित हुआ था।
कक्षा 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पुस्तक लिखी, जिसमें श्लोकों का अन्वय, शब्दार्थ, व्याख्या, प्रश्नोत्तर आदि को सरल सुबोध और सुगम बनाकर प्रस्तुत किया था। वीडियो टीवी चैनल द्वारा बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रसारित की गई, जिसकी विद्वानों द्वारा सर्वत्र प्रशंसा की गई। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर ने भी उन्हें सम्मानित किया था। फिलहाल राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम चयनित होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
धमाकेदार ख़बरें
