
मुजफ्फरनगर। मेरठ की शम्मी किन्नर ने मंगलवार को अपना बदला धर्म बदल दिया। वह हिंदू धर्म अपनाकर किरण चौधरी बन गई है। मुजफ्फरनगर के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में धर्म परिवर्तन का दावा किया गया है।
मेरठ की शम्मी किन्नर ने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म की दीक्षा ली है। उनका नया नाम किरण चौधरी रखा गया है। विधि विधान से यज्ञ कराकर धर्म परिवतन हुआ।
बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में मेरठ से पहुंची शम्मी किन्नर ने इस्लाम को छोडकऱ सनातन धर्म में घर वापसी की। स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि आचार्य ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने वेद के पवित्र मंत्रों से विधि विधान पूर्वक शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया गया।
सनातन धर्म की दीक्षा देकर शम्मी का नया नाम किरण चौधरी रखा गया है। गंगा जल का आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया और तिलक लगाकर कलावा बांधा गया।
शुद्धि यज्ञ के पश्चात किरण चौधरी ने यज्ञकुंड की परिक्रमा की, इस दौरान उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर भगवा पटका और पगड़ी भी पहनाई गई। उधर, शम्मी का कहना है कि मैने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपना लिया है। सनातन धर्म के तौर तरीके मुझे अच्छे लगते हैं।
धमाकेदार ख़बरें
