मेरठ| मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज मकान की सील तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
हाजी याकूब और उनके बेटों पर अवैध रूप से मीट फैक्टरी संचालन का मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद हाजी याकूब के परिवार पर गैंगस्टर लगाया गया था और उनकी संपत्ति का जब्तीकरण कर मकानों में सील लगा दी गई थी।
जेल से छूटकर आने के बाद फिरोज ने सराय बहलीम में मकान की सील तोड़ दी थी और दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस मामले में सभी साक्ष्य जुटाने के बाद कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर सीओ को भेज दी है, जहां से कोर्ट में दाखिल कर दी गई। फिरोज के अलावा उसके तीन साथियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है।
सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिरोज और उसके भाई इमरान के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। अब जिला बदर करने के लिए एसएसपी द्वारा डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। जिस पर जल्द एक्शन होना है।