मुजफ्फरनगर। शहर में प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला से 6.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है।
थाना नई मंडी पर तहरीर देते हुए लक्ष्मण विहार निवासी सविता पुंडीर ने पुलिस को बताया कि उसने 22 मई को कंबल वाला बाग निवासी मनीषा पत्नी नितिन जो वर्तमान में लक्ष्मण विहार में रहती हैं। उससे छह लाख सत्तर हजार में सौ गज का एक प्लाट खरीदना तय किया था।
यह रकम उसने मनीषा के एसबीआइ के खाते में आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से जमा करा दिए थे। तहसील में 40 हजार 350 रुपये का स्टांप लगाकर बैनामा तैयार कराया था। इस दौरान मनीषा व उसके पिता नरेश गुप्ता भी मौजूद थे। यह दोनों बैनामा कराए बिना ही धोखा देकर वहां से भाग गए।
अगले दिन घर पहुंचने पर बैनामा न करने की शिकायत की तब बहाना बनाकर टरकाया गया और गाली गलौज की गई। मारने की धमकी दी। इस मामले में मनीषा, पति नितिन व मनीषा के पिता नरेश गुप्ता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।