मुजफ्फरनगर। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के०अग्रवाल के द्वारा आज सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाडा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी नोआबाद में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, उसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसोली में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया जहां पर चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले, स्टाफ द्वारा जानकारी लेने पर पता लगा कि चिकित्सा अधिकारी छुट्टी पर है लेकिन उनके द्वारा मुख्यालय पर छुट्टी की कोई सूचना नहीं दी गई थी जिसके लिए चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाड़ा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में ट्रॉमा सेंटर एवं लेबर रूम का भी निरीक्षण किया गया जहां पर महिला चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिली जिसके लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल द्वारा जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ससमय से अपनी ड्यूटी से करना सुनिश्चित करें तथा ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश लेकर ही जाएं अन्यथा कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने बताया कि जनपद में चल रहे हैं आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत आज तक 6330 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसके अंतर्गत 2248 परिवार आच्छादित हो चुके हैं।