मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने व अपराध को नियंत्रित करने के साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले एसएसपी अभिषेक यादव को लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गैलेंट्री अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी के रूप में तैनात रहे वर्तमान में प्रतापगढ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को सम्मानित किया गया है। शहर कोतवाली की खालापार चौकी प्रभारी एस आई प्रवेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।