
शामली। जनपद में आज बाल श्रम रोकने के लिए विभागीय टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन दुकानों पर चार बाल श्रमिक काम करते हुए मिले।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज नगर में बाल श्रम रोकने के लिए विभागीय टीम ने कई दुकानों पर छापे मारी की। इस दौरान तीन दुकानो पर बाल श्रमिक काम करते हुए मिले। जिनके खिलाफ विभागीय टीम द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट पुलिस जनपद शामली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार , सुरेश कुमार (श्रम प्रवर्तन अधिकारी) शामिल रहे ।श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कई दुकानों पर अभी तक छापेमारी की गई है। जिसमें कई श्रमिक कार्य करते हुए मिले ।
धमाकेदार ख़बरें
