यूपी के चंदौली जिले एक एक गांव में नौवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने बताया कि दो जनवरी की शाम 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बड़ी पुत्री अपनी छोटी बहन व अन्य बच्चों के साथ गांव स्थित एक दुकान से कुछ सामान लाने गई थी।
दुकान से सभी बच्चे घर आ गए लेकिन बड़ी पुत्री नहीं आई। पूछने पर छोटी बेटी ने बताया कि दीदी को गांव निवासी एक युवक अपने साथ ले गया है। इसके बाद परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। अगले दिन तीन जनवरी को छोटी पुत्री की निशानदेही पर किसी प्रकार घर के लोगों ने आरोपी युवक के घर से छात्रा को बरामद किया।
छात्रा की मां के मुताबिक, घर में मौजूद लोगों ने उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं एक महिला और किशोरी ने मारपीट भी की। बुधवार को मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पीड़िता की मां ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पीड़िता के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।