
मुजफ्फरनगर। यूपी में पुलिस छवि सुधार मुहिम का असर गाहेबगाहे देखने को मिलता रहता है। जनपद में भी पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के नेतृत्व में सोशल पुलिसिंग पर जोर दिया गया है। इसी कड़ी में सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी के एक कार्य की पुलिस विभाग के साथ ही लोगों के बीच भी सराहना हो रही है। सीओ सिटी ने सड़क पर बेसहारा बैठी बुजुर्ग साध्वी महिलाओं को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म कम्बल के साथ ही उनको खाने का सामान भी अपने पैसे से उपलब्ध कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के एक आश्रम में रह रही कुछ बुजुर्ग साध्वी महिलाएं वहां से प्रस्थान कर मुजफ्फरनगर पहुंची थी। ये महिलाएं रेलवे रोड पर अकेली बैठी हुई थी। इसी बीच वहां पर गश्त करते हुए निकल रहे सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी की निगाह सड़क किनारे भगवा लिबास में बैठी इन बुजुर्ग महिलाओं पर पड़ी। इन महिलाओं के पास ठण्ड से बचाव के लिए भी कोई सामान नहीं था और न ही कोई पुरुष इनके साथ मौजूद था। यह देखकर सीओ सिटी ने गाड़ी रुकवाई और इन साध्वी महिलाओं को अपने साथ कार्यालय ले आये। यहां पर इन साध्वी महिलाओं से सीओ सिटी ने अकेले बैठे रहने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार से यहां आई हैं और ठहरने का कोई साधन नहीं है। इन महिलाओं ने मदद के लिए पैसे मांगे, तो सीओ सिटी ने उनको वहीं पर बैठा लिया और अपने पैसों से गर्म कम्बल तथा खाने का सामान मंगाया। यह सामान इन साध्वी महिलाओं को देकर उन्होंने उनको रवाना किया। पुलिस अफसर की यह दरियादिली देखकर साध्वी महिलाएं उनको साधुवाद देते हुए आगे रवाना हो गयी। सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी की मदद का यह अंदाज लोगों के बीच चर्चाओं में बना हुआ है।
योग शिविर में पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। योग शिविर में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने योगा कर स्वास्थ लाभ कमाया दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति में शिव मंदिर के पास वाले चबूतरे पर योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास कराया जा रहा है ये योग शिविर 20 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा इस 7 दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन सुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया था जिसमे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत भी शामिल रहे थे वंही आज योग प्रक्षिक्षण शिविर के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शिविर में पहुंचे जंहा उन्होंने लोगो के बीच साधारण व्यक्ति की तरह बैठकर योग किया।
मुजफ्फरनगर में आयोजित इस योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाज सेवी धर्मवीर बालियान के विशेष प्रयास के किया गया और डा. जीत सिंह तोमर सुरेंद्र पाल सिंह व तेजपाल सिंह का भी सहयोग रहा शिविर में योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने साधको को बताया कि योग से मनुष्य की गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज होता है लगातार योग अभ्यास से शरीर स्वस्थ और मजबूत व बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
प्रभात फेरी में शामिल हुए समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, शिव मूर्ति पर की आरती
मुजफ्फरनगर। कालीचरण महाराज जी की शिष्य ममता त्यागी के सौजन्य से 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज आरती में भाग लेने के लिए नगर पालिका की चेयरमैन के पुत्र एवं समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंशिका अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। प्रभात फेरी कच्ची सड़क पुलिस चैकी से शुरू हुई। उपस्थित भक्तजनों ने भजन चेतन करते हुए शिव चौक तक के रास्ते को भक्तिमय कर दिया। शिव मूर्ति पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सभासद पूनम शर्मा एवं अन्य भक्तजन मौजूद रहे।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर की बडी राजनीतिक हस्ती का निधन, शोक जताने पहुंची मंत्री कपिल देव सहित ये हस्तियां https://t.co/5VWpoPWPV9 @KapilDevBjp @jayantrld
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 22, 2020
धमाकेदार ख़बरें
