मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के नियमों की अनदेखी कर शहर कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनी काट दी गई। प्राधिकरण के अवर अभियंता ने शहर कोतवाली में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता जय करण सिंह ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि कुछ कॉलोनी अनाधिकृत रुप से काटी गई है। इन कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है। इसके बाद भी विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत मानचित्र के आधार पर भूमि को बेचना पाया गया है। आरोपियों ने आपस में लाभ कमाने के उद्देश्य से जमीन खरीदने वालों को धोखे में रखकर भूमि बेची है। कॉलोनी में जल निकासी व मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव हैं। कॉलोनी काटने वालों ने जानबूझ कर नियमों की अनदेखी की हैं।

शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब हैं कि पांच दिन पहले नई मंडी कोतवाली में भी 53 लोगों के खिलाफ अवैध काॅलोनी काटने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

अब्दुल शकूर, अंसार अहमद, सारिक, मोहम्मद नदीम, जुनैद, अर्जुन, सुशील खांजापुर चरथावल रोड, राजेंद्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान सम्राट इंटर कालेज के सामने, मिमलाना रोड नीरज ठाकुर, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, सुधीर, निशांत, महेंद्र शाहबुदीनपुर व राजवीर।