शामली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की एक किमी क्षेत्र में जिला पंचायत की ओर से काॅलोनियों के नक्शे स्वीकृत किए जाने के मामले में प्राधिकरण नाेटिस जारी करके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई। प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने साफ कहा कि प्राधिकरण की एक किमी की सीमा में जिला पंंचायत की ओर काॅलोनियों के नक्शे स्वीकृत किए जा रहे हैं।
एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत की ओर से प्राधिकरण की सीमा में काॅलोनियों के स्वीकृत किए गए मानचित्र को निरस्त करें। जिला पंचायत की ओर से प्राधिकरण क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र निरस्त न करने पर प्राधिकरण काॅलोनी संचालकों को नोटिस जारी करके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाए। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में जिला पंचायत की ओर से मानचित्र स्वीकृत के मामले काॅलोनियों के संंचालकों को नोटिस जारी करेगा। काॅलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
बैठक में प्राधिकरण के अभियंता नवीन अग्रवाल, टाउन प्लानर मोहित कुमार, सहायक अभियंता भरत पाल, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर, एसडीएम सदर विनय भदौरिया, कैराना एसडीएम स्वप्निल यादव, ऊन एसडीएम निधि भारद्वाज मौजूद रहे।