बागपत। बड़ौत निवासी संविदा कर्मचारी इरशाद (34) की शनिवार को उपचार के दाैरान मौत हो गई। यहां औसिक्का गांव के जंगल में लाइन के तार जोड़ने के दौरान वह करंट लगने से घायल हो गया था। आज मृतक के परिजन व ग्रामीण शव लेकर बिजलीघर पर पहुंचे और हंगामा करते हुए मुआवजा की मांग की। इस दौरान उनकी बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों के साथ थी कि नोकझोंक हुई।
औसिक्का गांव निवासी इरशाद पुत्र इकरामूद्दीन गठीना बिजलीघर पर संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत था। अप्रैल माह में विद्युत लाइन का तार जोड़ते समय कंरट लगने से वह झुलसकर गया था और खंभे से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया था। शनिवार को इरशाद की मौत हो गई थी।
इसको लेकर परिजन इरशाद का शव लेकर बिजलीघर पर पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने आर्थिक मदद किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इरशाद की मौत हो जाने के बाद भी परिवार की आर्थिक मदद नहीं हुई है। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल परिजन आर्थिक मदद के जाने की मांग पर अडे़ हैं।