मुजफ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनावों के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल सुबह मतपेटियों में बंद ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा। जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी की है। प्रशासन द्वारा मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों व एजेंटों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर