सीडीओ आलोक यादव और एसडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मतगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। रविवार को पुरकाजी ब्लाक की मतगणना लाला सुखलाल इंटर कालेज पुरकाजी, सदर ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति कूकडा, बघरा ब्लाक की मतगणना कल्याणकारी इंटर कालेज बघरा, चरथावल ब्लाक की मतगणना गांधी इंटर कालेज चरथावल, खतौली ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली, मोरना ब्लाक की मगतगणना स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुक्रताल, जानसठ ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज जानसठ, बुढाना ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज बुढाना और शाहपुर ब्लाक की मतगणना राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड 19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा।