
मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत के स्वागत में उमड़ी भीड़ के कारण आधा घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। रेलवे पुलिस ने मशक्कत करते हुए प्लेटफार्म पर रस्सी लगाकर बड़ी मुश्किल से व्यवस्था को संभाला। इस बीच राज्य मंत्री कपिलदेव को हाथ में माइक संभालकर लोगों से अपील करनी पड़ी।
रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के स्वागत को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। शहर के कई स्कूलों के बच्चे भी रेलवे स्टेशन पर 12 बजे से जमा होने शुरू हो गए थे। ट्रेन का समय तीन बजे का था, इस कारण दो बजे तक रेलवे स्टे्रशन को भव्य रूप से सजा दिया गया था।
तीन बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने प्रवेश किया तो भीड़ बढ़ गई। मंत्रियों ने बच्चों के लिए जगह छुड़वाई। काफी देर तक अव्यवस्था के बाद दोनों मंत्री स्टेज पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने भीड़ को देखते हुए प्लेट फार्म पर रस्से का सहारा लिया। इसी बीच राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी लोगों से अपील की कि वे रेलवे लाइन से पीछे हट जाएं।
धमाकेदार ख़बरें
