शामली। शामली में भैया दूज को लेकर यातायात को दुरुस्त रखने और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, उसके लिए रोडवेज विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने बंदोबस्त किए हैं। जनपद के चौक-चौराहों और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। बस में चढ़ने के लिए लोग परेशान दिखाई दिए। चौराहों पर बस का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
भैया दूज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए रोडवेज में फ्री सेवा का उपहार दिया है। भैया दूज पर बड़ी संख्या में भाई को बहन के पास और बहन को भैया के पास जाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेन और बसों में यात्रियों की भार भीड़ दिख रही है। वहीं चौक-चौराहों पर भी यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। शामली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उपलब्ध बस कम पड़ते दिखाई दी। वहीं चौराहों पर इधर से उधर जाने वाली बसों को देखते ही यात्रियों की उसमें चढ़ने की होड़ मच गई।
यात्रियों के लिए परिवहन विभाग द्वारा और यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन हर चौक चौराहों पर जा भीड़ बढ़ रही है। वहीं परिवहन विभाग के द्वारा चलाई गई बसों की भी संख्या यात्रियों के द्वारा कम बताई जा रही है। जब परिवहन विभाग के सहायक प्रबंधक के पास गए तो वहां के ऑफिसों में ताला लटका मिला। जबकि शामली के रोडवेज बस स्टैंड में अच्छी खासी भीड़ होती है।