मुज़फ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र के गांव लौहड्डा में लकड़ी बीनने गई महिला व उसकी 16 वर्षीय बेटी के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में घायल मां-बेटी को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि बेटी की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। गंग नहर पटरी मार्ग के निर्माण के लिए वन विभाग पटरी पर खड़े पेड़ों का कटान करा रहा है। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव लौहड्डा निवासी सरला (45) पत्नी अमरचंद बेटी खुशी के साथ गंग नहर पटरी पर काटे जा रहे पेड़ों की लकड़ियां बीनने गई थी। जब मां बेटी लकड़ियां एकत्रित कर रही थी, तभी अचानक एक पेड़ गिर पड़ा और दोनों मां-बेटी उसके नीचे दब गईं।

दोनों ने शोर मचाया तो वहां आसपास काम कर रहे लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों ने उन्हें खतौली अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से महिला को जिला अस्पताल व उसकी बेटी को मेरठ रेफर कर दिया गया। देर शाम मेरठ के फ्यूचर प्लस अस्पताल में घायल बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक छा गया। परिजनों के अनुसार देर रात तक मृतका का शव गांव में पहुंचेगा। थाना पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।