शामली. कांधला रोड पर एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार को कांधला रोड पर एक युवक का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, जिसकी शिनाख्त ताहिर (35) पुत्र शहीद निवासी गांव हरड़ थाना थानाभवन के रूप में हुई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई इसरार ने बताया कि उसके भाई की शादी कांधला थानाक्षेत्र के गांव सल्फा में हुई थी। आरोप है कि ससुरालियों ने उसके भाई का थानाभवन स्थित 200 गज के प्लॉट को बिकवा दिया था, जिसके बाद उसका भाई अपनी पत्नी के साथ में कांधला में किराये के मकान में रह रहा था। उसने भाई की हत्या का आरोप उसके ससुरालियों पर लगाया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि इस संबंध में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।