मुज़फ्फरनगर। गंग नहर में मिले अज्ञात शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया। शव की पहचान नही हो पाई। गंग नहर में तुगलकपुर गांव के पास एक सडा गला शव मिलने की सूचना पर पुरकाजी कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा शव की पहचान न होने पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव संभवत पिछे से बहकर नहर में आकर यहां अटक गया। काफी पुराना होने से सड गल गया है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।