मुजफ्फरनगर। जानसठ में पारिवारिक कलह के बाद घर के अंदर विवाहिता का फांसी लगा शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

गांव तालड़ा निवासी चेतन की शादी आठ माह पूर्व थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव भंडूरा निवासी स्वर्गीय अजमेर की पुत्री सोनी के साथ हुई थी। पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता सोनी ने सोमवार रात कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने मंगलवार सुबह कमरे के अंदर शव लटका देखा। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर सोनी की हत्या करने का आरोप लगाया।
मृतका के भाई अजय ने थाने में पति चेतन, ससुर संतलाल, सास बिमलेश, जेठ दीपक व जेठानी रेशो देवी के विरुद्ध दहेज नहीं देने पर सोनी की हत्या करने की तहरीर दी। पुलिस ने पति सहित पांचों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।