मुजफ्फरनगर। बेटी से प्रेम विवाह करने की रंजिश में परिवार पर जानेलवा हमला बोल दिया गया। इस दौरान मारपीट करते हुए परिवार की महिलाओं के साथ छेड़ाड़ की गई। पीड़ित महिला ने 5 आरोपियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना सिविल लाइन निवासी नवाब के पुत्र शाहिद ने पड़ौस में रहने वाली खुशी से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोप है कि उससे क्षुब्ध खुशी के परिवार वाले शाहिद के परिवार से रंजिश रखने लगे। शाहिद की माता सुल्तानी ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रेम विवाह की रंजिश में उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके चलते वे लोग अपना घर छोड़कर शहर से बाहर एक मकान किराए पर लेकर परिवार के साथ रह रही थी। बताया कि वे लोग अपने घर में सफाई करने के लिए परिवार सहित आए थे। इस दौरान उसकी पुत्रवधु खुशी के पिता गुलफाम और अन्य परिवार वालों ने उनके घर में घुसकर हमला बोल दिया। आरोप है कि उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए लज्जा भंग कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने गुलफाम, इरफान, रिहान और फरजाना तथा रुखसार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।