
शाहजहांपुर| शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवधामनगर निवासी सुमित शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा (26) की बरेली हाईवे पर गांव मालूपुर के मोड़ के पास बाइक से गिरने से मौत हो गई। पुलिया के पास धंसी सड़क में पहिया जाने से बाइक उछल गई थी। पति घायल हो गया। ज्योति भाई को राखी बांधने अपने मायके जा रही थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा के बेटे सुमित शर्मा की शादी करीब तीन साल पहले निगोही निवासी राजकुमार शर्मा की बेटी ज्योति शर्मा से हुई थी। सुमित एक स्कूल में शिक्षक हैं। बृहस्पतिवार को ज्योति रक्षाबंधन पर अपने भाई दीपक को राखी बांधने के लिए पति के साथ बाइक पर मायके जाने को निकली। सुबह करीब छह बजे वे लोग जलालाबाद क्षेत्र के बरेली हाईवे पर थे।
उनकी बाइक नवनिर्मित पुलिया से गुजर रही थी। उसका पहिया पहले से धंसी पुलिया में चले जाने से बाइक काफी उछल गई। इससे बाइक के पीछे बैठी ज्योति सड़क पर आ गिरी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल सुमित को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। परिजन के अनुसार एक साल पहले ज्योति की बेटी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सास से मांगकर भगवान के बांधी राखी ज्योति सुबह करीब चार बजे सोकर जाग गई थी। उसने घर का काम निपटाने के बाद सास से राखी मांगी और कन्हैया जी और विष्णु जी को बांधी। पूजा करने के बाद सास के पैर छूकर वह पति के साथ मायके जाने के लिए निकली थी। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे निर्माणाधीन है। कार्यदायी संस्था ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को देखते हुए हाईवे पर जगह-जगह पर पुलियों का निर्माण कर पाइप डाले हैं ताकि बरसात में पानी इधर से उधर निकलता रहे। कुछ दिन पहले जलालाबाद से कटरा तक हाईवे पर बजरी कोलतार से सड़क बना दी गई है। अभी इस पर बजरी की एक मोटी लेयर पड़नी बाकी है। रास्ते में कई जगह पुलिया के पड़े स्लैब के पास सड़क धंस गई है।
ऐसी ही गांव मालूपुर को जाने वाली मोड़ से पहले बनी पुलिया के पास धंस गई है। अक्सर तेज रफ्तार चलने वालों की बाइक ऐसे गड्ढों में पहुंचने पर उछल जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को भी यहां एक बाइक उछलकर गिर गई थी परंतु मामूली चोट आने पर वे लोग चले गए थे। ज्योति की जान जाने के बाद पुलिस ने उस पुलिया से पहले अवरोधक लगवा दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
