मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर उर्जा निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी। जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के साथ कार्यकर्ता बृहस्पतिवार सुबह बाईपास स्थित कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का शाेषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि सिर्फ पांच हजार रुपये बकाए होने पर ही किसानों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। फर्जी वीडियो बनाकर पैसे की उगाही की जाती है।
संगठन के नगराध्यक्ष नौशाद चौधरी ने कहा कि कनेक्शन और ट्रांसफार्मर के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इस दौरान मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल किसानों के बीच पहुंचे और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
प्रदेश अध्यक्ष शहजाद प्रधान, प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी, महबूब, दिलशाद, फारुख, मुकेश गुर्जर, साजिद, जमीर, मोनू धीमान, सोनू मखियाली मौजूद रहे।