मुजफ्फरनगर। जनपद में बुखार ओर डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं लेकर रहा है। बीते 24 घंटों में जनपद में दो ओर लोगां की मौत का समाचार है, जबकि डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी रहा।
बुखार से जिला तप रहा है। वायरल, टाइफायड और डेंगू के रोज नए केस मिल रहे हैं। भोपा के पटौली गांव में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह नए मामले मिले हैं। अब तक मरीजों की संख्या 251 हो चुकी है।
बृहस्पतिवार को खतौली और शहर में दो-दो, एक मोरना और एक देहात क्षेत्र में मरीज मिला है। गांव पटौली मे पिछले कई दिनों से बुखार का प्रकोप है। बुखार से वरीसा (55) की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही शाहिद (15) की बुखार से मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अधिकांश परिवारों के सदस्य बुखार की चपेट में हैं। ग्रामीण मेहरूबा, अर्शी, शाहिद सहित आधा दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच रही है। वार्ड में एक-एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती किए गए हैं।