शामली। झिंझाना में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सहारनपुर यूनिट और थाना झिंझाना पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे स्थित ढाबे के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ढाबे से दो किलो 700 ग्राम अफीम, 1850 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बरामद अफीम की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई है। मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सहारनपुर यूनिट के उपनिरीक्षक रवि कुमार व उप निरीक्षक सतीश कुमार और बिड़ौली चेकपोस्ट प्रभारी राकेश गौतम ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मेरठ-करनाल हाईवे स्थित खालसा ढाबे पर छापा मारा।
टीम ने ढाबे से दो किलो 700 ग्राम अफीम, 1850 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद करते हुए ढाबा संचालक मोहन सिंह निवासी गांव बिड़ौली सादात को गिरफ्तार कर लिया। टीम का कहना है कि उन्हें ढाबे पर अवैध रूप से अफीम की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। ढाबा संचालक मोहन के विरुद्ध नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर चालान कर दिया है। पुलिस ने बरामद अफीम की कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई है।