मेरठ।  मेरठ में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बिजली बंबा चौकी इंचार्ज सतीश कुमार और बीट कॉन्स्टेबल तालिब हसन को लाइन हाजिर कर दिया है।

घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट के जंगल में हुई। कुछ दबंगों ने परतापुर के रहने वाले विनय जाटव को लाठी-डंडों और ईंटों से पीटा। आरोपियों ने पीड़ित पर पिस्टल भी तानी। शुरू में पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया।

पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमे में जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट की धाराएं जोड़ीं। टीपीनगर के रहने वाले शनि उर्फ गुरु और अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक और आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया है।

डीआईजी ने लोहियानगर थाना प्रभारी विष्णु गौतम की भूमिका की जांच के आदेश एसएसपी डॉ विपिन ताडा को दिए हैं। थाना प्रभारी पर घटना का समय पर संज्ञान न लेने और पिस्टल बरामद न करने का आरोप है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।