नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया, तो वहीं कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी इस सीजन चमके जिसमें पीयूष चावला, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, लेकिन आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 16वां सीजन बेहद ही खराब रहा।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही इस सीजन के लिए आरसीबी का सफर खत्म हो गया। गुजरात के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने आखिरी लीग मैच में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया। दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2022 में बल्ला जमकर बोला था। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में 3 साल बाद वापसी हुई थी। दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली, लेकिन उस टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला नहीं चल सका। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी वह फ्लॉप नजर आए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया।
बता दें कि कार्तिक इस सीजन पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिनेश कार्तिक गोल्डन डक का शिकार हुए। इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक आउट होने में पहला स्थान हासिल कर लिया।
दिनेश कार्तिक- 17 बार *
रोहित शर्मा- 16 बार
सुनील नरेन- 15 बार
मनदीप सिंह-15 बार
ग्लेन मैक्सवेल- 14 बार