शामली। कलक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर व संकेतक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं, वहां पर विशेष रूप से अभियान चलाकर चालान आदि की कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल हॉस्पिटल ले जाकर उपचारित कराए जाने को लेकर गुड सेमेरिटियन स्कीम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। संवाद