
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के आयोजन की इजाजत ना देने के बाद आज जिलाधिकारी से मिलकर आयोजन की अनुमति मांगी। जिलाधिकारी ने उन्हें अनुमति लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन करने को कहा। आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार व वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी जियाउर्रहमान अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर बसपा के पदाधिकारियों ने 15 जून को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को लेकर जन्मदिन मनाने के परमिशन मांगी। उन्होंने कहा कि मायावती जी अब की दफा बिल्कुल सादगी से अपना जन्मदिन मना रही है क्योंकि किसान कृषि बिल को लेकर कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर पड़े है। इसी के लिए हम कोविड-19 को देखते हुए परमिशन लेने आए हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बसपा के पदाधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि खुद बसपा जिला अध्यक्ष कार्यक्रम की परमिशन मांगने जिलाधिकारी के पास आए। वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान ने बताया कि हम लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बहन जी के जन्मदिन के लिए परमिशन मांगी थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने परमिशन देने से मना कर दिया था। आज इसे लेकर वे जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए आश्वस्त किया है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण समाज की लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और बताया कि किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ के निवासी अनुसूचित जाति के युवक मोनू जाटव ने 11 जनवरी को सुबह 9.30 बजे अपनी फेसबुक आईडी पर ब्राह्मण समाज की लड़कियों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। इससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज को अत्यंत पीड़ा व मानसिक व सामाजिक कष्ट हुआ है और इसे लेकर ब्राह्मण समाज के अंदर बहुत ही ज्यादा रोष है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से भेंट की। उन्होंने मांग की कि उक्त युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियो ने बताया कि युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई अगर नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे । ज्ञापन देने वालों में दर्जनों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
