मुजफ्फरनगर। जनपद में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती व राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद के किसानों को अपने खेतों में उन्नत फसल उगाने पर पुरस्कार वह प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीडीओ आलोक यादव व एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 218 वी जयंती के मौके पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित करके की गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कदमों पर चलने के लिए किसानों को प्रेरित किया और उनके जीवन परिचय के बारे में सभागार में उपस्थित किसानों को बताया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,कृजिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व बीडीओ कूकड़ा ब्लॉक सहित दर्जनों किसान सभागार में मौजूद रहे।
महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के किसानों का कृषि बिल को समर्थन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज डीएम कार्यालय पर महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के दर्जनों किसान कार्यकर्ता पहुंचे और एक ज्ञापन कृषि बिल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि भारत देश कृषि प्रधान देश है भारत का किसान संघर्षशील और देशभक्त है। किसान इस देश की रीढ है किसान अन्नदाता है हम किसान भाइयों से अपील करते हैं कि अपने विवेक व बुद्धि से सोचने की कृपा करें। आज 26 दिन हो गए किसान आंदोलन चलते हुए सर्दी ठंड बढ़ती जा रही है। किसानों को गुमराह किया जा रहा है । किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संसद द्वारा कानून पास किया है। संसद द्वारा पारित किए गए कानून को रद्द करने की बात कही जा रही है। उससे प्रतीत हो रहा है कि यह कदम किसान हित में नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक रोटी नेताओं द्वारा सेकी जा रही है जो लोग 62 वर्षों से नहीं कर पाए। इस बीजेपी की सरकार ने 7 वर्षों में विकास की गंगा बहाकर दिखा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने जनता का विश्वास जीता है वही जनता राजनीतिक रोटी सेक रहे इन लोगों की फितरत को समझ रही है कि सत्ता पाने चक्कर में ये लोग नक्सलवादियों खालिस्तानी व आतंकवादियों से मिल सकते हैं । यह लोग विदेशी ताकतों की शह पर काम करते हैं यह सत्ता के भूखे हैं।
इस देश की जनता को गैर जिम्मेदार लोगों से सावधान रहना चाहिए ऐसे लोगों को आगे करके किसान आंदोलनकारी बना दिया गया है। किसानों के नाम पर दिल्ली पहुंचने वालों से हमने पूरी जानकारी की है कि जो किसान अपने काम में व्यस्त है वे अपना गन्ना छीलकर मिल में डाल रहे है और अपनी पशुओं के लिए खेत से चारा ला रहे हैं। उन किसानों के पास समय नहीं है कि वे लोग आंदोलन व धरने प्रदर्शन करें पंजाब की अमरेंद्र सरकारव तमाम राजनीतिक दल किसानों के नाम पर जो किसानों के ठेकेदार बने हुए, उन्हें आगे करके उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह पुंडीर ने बताया कि हमने वो समय देखा है कि किसान अपनी जरूरत मैं थोड़ी पूंजी साहूकार से लेकर अपनी जमीन गिरवी रख देता था। करोड़ों रुपए की जमीन को साहूकार ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर किसान की जमीन हड़प लेता था और फिर किसान बर्बाद होने के बाद अपने बच्चों को छोड़ कर आत्महत्या कर लेता था। ऐसे किसानो की दशा देखकर भाजपा के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने मिलकर अपना सुझाव रखकर किसान कार्ड व किसान मृत्य बीमा बनाकर किसान का लेनदेन बैंक द्वारा करा दिया था यह कदम ऐतिहासिक कदम है आज देश के राष्ट्रवादी लोगों को समाज हित को ध्यान में रखकर अपना निर्णय लेना चाहिए और स्वार्थी लोगों से दूरी बना कर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों किसान मौजूद रहे किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी कर कर अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी सरकार को दिया ओर किसान बिल को किसान हित में बताया।
जिला कारागार में कम्बल वितरण
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज समाजसेवी नादिर राणा के सहयोग से जिला जेल में निरूद्ध बंदियो को गर्म कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरित करते हुये नादिर राणा ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है। यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे।
गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओंध्सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओंध्सामाजिक व्यक्तियों का ह््रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू। साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, उप जेलर सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।