मुजफ्फरनगर। गन्ना खरीद, पेराई एवं भुगतान सहित अन्य विषयों पर चीनी मिलों के प्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट में बैठक के दौरान डीएम ने चीनी मिलवार गन्ना खरीद, पेराई और गन्ना मूल्य भुगतान की विस्तृत समीक्षा की। चीनी मिल भैसाना पर गत वर्ष के गन्ना मूल्य रुपये 105 करोड़ का भुगतान बकाया होने पर चीनी मिल भैसाना के प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह को फटकार लगाई। चीनी मिल भैसाना प्रतिदिन कम से कम तीन करोड़ रुपये की चीनी बिक्री करते हुए प्रतिदिन उसका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ जनपद की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2022-23 का बताया गन्ना मूल्य भुगतान नियमित रूप से 14 दिन के अंदर सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। चीनी मिलों के मिलगेट एवं वाह्य क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल में पारदर्शिता एवं शुद्धता के दृष्टिगत इलेक्ट्रानिक तौलन पट्ट (वेब्रिज) की शुद्धता को प्रत्येक दशा में अभेद्य रखने के निर्देश दिए।
समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को बढ़ती ठंड के दृष्टिगत आग/अलाव, पीने के गर्म पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश चीनी मिलों को दिए। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में किसानों से खरीद किए गए गन्ना की मात्रा के सापेक्ष अब तक कुल रुपये 724 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। बैठक में सभी चीनी मिलों के जीएम मौजूद रहे।