
शामली। बुच्चाखेडी गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक का डीएम और बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता देखी। साथ ही बच्चों को पूरी तरह से निपुण करने के आदेश दिए।
डीएम रविंद्र सिंह ने बुच्चाखेड़ी में प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक का निरीक्षण कर बच्चों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के डीएम द्वारा मध्याह्न भोजन रजिस्टर, कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका व निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया गया। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पंजिका के अनुसार 127 बच्चों में से 96 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निपुण बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने के निर्देश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि जो बच्चे निपुण हो गए हैं उनकी रेंडम चेकिंग भी की जाए। डीएम ने प्रधानाध्यापक से स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति पूछी, जिसमें बताया गया कि यहां पर चार अध्यापक हैं। कक्षा-एक में जाकर अध्यापक से पढ़ाए जा रहे विषय एवं किस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने स्कूल में लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अलग से क्लास देकर पढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि वह भी निपुण बन सके। निर्देशित किया गया कि जो बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं आते हैं उनके माता-पिता से वार्ता कर उन्हें स्कूल लाया जाए, ताकि वह पढ़ाई में पीछे ना रहे। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां 22 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने स्कूल में मिड-डे मील को भी चेक किया। इसके अलावा शौचालय पानी आदि व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के समय सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, बीएसए कोमल, बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र, बीईओ सचिन रानी, प्रधानाध्यापक अरुण चौहान आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
