मुजफ्फरनगर। जनपद में कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड और शीतलहर का प्रकोप देखते हुए जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट कॉलेजों में समय परिवर्तन किया है। डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिये हैं।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट स्कूल कॉलेज प्रातः 10 बजे से सायंकाल 3 बजे तक खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश सभी स्कूल कॉलेजों पर लागू होंगे। उल्लंघन करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हाईस्कूल और इण्टर कॉलेज खुले तो हैं, लेकिन इनमें विद्यार्थियों की संख्या काफी कम होने के कारण शिक्षण कार्य पटरी पर नहीं लौट पा रहा है।