शामली। जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से वार्ता कर विस्तार पूवर्क जानकारी ली। उप कृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी ने बताया कि फसल बीमा प्रचार वाहन जनपद के सभी विकास खण्डों में योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। जनपद मे फसल बीमा का कार्य बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। अपनी इच्छा के अनुसार अब किसान फसलों का बीमा करा सकेगें।
उन्होंने बताया कि इससे पहले के0सी0सी0 लेने वाले किसानों के लिए फसल बीमा कराना अनिवार्य था और किसानों के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम निर्धारित समय से कट जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहेगें उन्हे ही इस योजना मे शामिल किया जायेगा और जो किसान इस योजना से बाहर जाना चाहते है वह 24 दिसम्बर, 2020 तक यानि 31 दिसम्बर, 2020 से एक सप्ताह पूर्व तक अपनी बैंक शाखा को लिखित रूप से अवश्य अवगत करा दें, अन्यथा फसल बीमा कर दिया जायेगा और प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। गैर ऋणी किसान सी0एस0सी0, बैक, ऐजेण्ट व बीमा पोर्टल के माध्यम से स्वंय बीमा करा सकते है।
जिला कृषि अधिकारी, डा0 हरी शंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में रबी मौसम मे अधिसूचित फसल गेहूं तथा सरसों है। गेहूं की कुल धनराशि 81778.00 रू0 प्रति है0 का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम 1227.00 रूपये प्रति है0 है तथा सरसों फसल हेतु कुल बीमा धनराशि 62508.00 रू0 का प्रति है0 1.5 प्रतिशत एवं प्रीमियम 856.00 रूपये प्रति है0 तथा बागवानी फसलों हेतु कुल बीमा धनराशि का 5.00 प्रतिशत प्रीमियम देय है।
उन्होंने बताया कि आंधी, तूफान, ओलावृष्टि के कारण तैयार फसल नष्ट हो जाती थी। इससे किसान परेशान हो जाते थे, जिसको ध्यान मे रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की, लेकिन प्रीमियम कटने के बावजूद भी ज्यादातर किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिलता था। जिसके कारण किसान पिछले कई वर्षों से स्वेच्छानुसार फसल बीमा किए जाने की मांग शासन से करते आ रहे थे। जिसे ध्यान मे रखते हुए शासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक कर दिया है।
अभिभावकों ने पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी को सौपा पत्र
शामली। शहर के मदरलैंड स्कूल के दर्जनों अभिभावकों ने शामली पैदल मार्च निकालकर एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होने स्कूल प्रबंधक पर फीस बढाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को शहर के मदरलैंड स्कूल के दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वह पैदल मार्च निकालते हुए शामली कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होने संयुक्त शिक्षा निदेशक को संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि मदरलैंड स्कूल द्वारा वर्ष 2020-21 में फीस बढोतरी कर दी है। जो पिछले वर्ष से दो गुणी की गई है। जबकि मात्र 2020 में फीस 1470 और अप्रैल 2020 से वर्तमान समय तक फीस 2660 रूपये की गई है। कोरोना काल के चलते अभिभावक इस महामारी से परेशान है जो असहनीय है। स्कूल प्रबंधक तानाशाही पर उतारू हो गया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक से बात की गई तो कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। उन्होने कहा कि फीस बढाने का निर्णय शासनादेश के खिलाफ है, जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर महेश शर्मा, कर्ण सिंह, अजय कुमार, मनोज कुमार, प्रशांत तरार, सुभाष मलिक, विकास कुमार, ललित कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता पखवाडे का समापन
शामली। गत एक दिसंबर से चल रखे स्वच्छता पखवाडे का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में गत 1 दिसंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाडे के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रबंधक संजय संगल, प्रधानाचार्य एसके आर्य, सूबेदार मेजर विरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने के लिए सीनियर डिविजन में अजीत कुमार व कु राखी को बेस्ट कैडेटे की ट्राफी तथा जूनियर डिविजन में कु सना व फारूख को बेस्ट कैडेट की ट्राफी प्रदान की गई। इसी क्रम में विशेष सहयोग के लिए स्कूल से बी सर्टिफिकिट पास कर चुकी पूर्व कैडेट सोनी व सोनिया को विशेष पुरस्कार दिया गया। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुस्कान सैफी, आंचल द्वितीय तथा मुसव्वर तीसरे स्थान लाने पर पुरस्कार दिया गया। प्रबंधक संजय संगल ने कहा कि एनसीसी भारत में युवाओं की सबसे बडी ईकाई है, जहां कैडेटों को आर्मी ट्रेनिंग देने के लिए भविष्य के लिए अधिकारी तैयार किये जाते है। लेकिन इसके अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधयों के द्वारा उनके अंदर की टीम वर्क एकता की भावना और नेतृत्व क्षमता को भी निखार कर बाहर लाना भी इसकी ट्रेनिंग का हिस्सा है। मौकेपर रजनीश कुमार, मनोज शर्मा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार, दीप कुमार पांडे, मनोज कुमार, प्रदीप आर्य, संजय कुमार, अर्जुनराम, दिनेश तोमर, महावीर सिंह, राजबीर सिंह, राजनाथ सिंह, अमरपाल सिंह, विनोद कुमार, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य पर्यवेषक की सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई
शामली। स्वास्थ्य पर्यवेषक महिला लोकेश चौधरी के सेवानिवृत्ति पर उनको स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भावपूर्ण विदाई दी। इस दौरान उनके कार्यकाल में किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उनको पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शहर के माजरा रोड स्थित चौधरी चरण सिंह बारातघर में स्वास्थ्य पर्यवेषक महिला लोकेश चौधरी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने कहा कि लोकेश चौधरी ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य कर गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने का काम किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका फूल मालाओं के साथ भी भव्य स्वागत किया है। इस मौके पर मोनिका, संगीता, राजेश देवी, प्रति, दुर्गेश, अंजू रानी, डा. अमित, अभिषेक, अश्वनी, अर्जुन, निशिका, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
शामली। मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आई शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने चेतावनी दी कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी बबीता पत्नी रामकुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पति रामकुमार आर्मी से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में भारतीय स्टेंड बैंक ऊन में गार्ड के रूप में कार्य करता है। आरोप है कि वह अपनी भाभी के साथ नाजायज तरीके से रहता है। जो पीडिता को गांव में रहने के लिए प्रताडित करता है। विरोध करने पर गली गलौच तथा मारपीट की जाती है। पीडिता ने जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेडी निवासी यामीन पुत्र अब्दुलगनी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान पति हरेन्द्र द्वारा खडंजा लगाया जा रहा है। जो पीडिता के आधा मकान के बाहर ही खडंजा लगाया गया है। जिसकी शिकायत प्रधान से की तो उन्होने आगे खडंजा लगाने से इंकार कर दिया। जिससे पीडित को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पीडित ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है। शहर के मौहल्ला रेलपार निवासी गुरूमाता ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान बनवाये जाने की मांग की है। इस दौरान जिलाधिकारी से भी समस्याओं का मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने चेतावनी दी कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
कोरोना संक्रमण से बचाव को कोविड-19 रूम का निर्माण
शामली। शहर के श्री जैन कन्या इंटर कालेज में कोरोना संक्रमण से बचाव को कोविड-19 रूम का निर्माण कराया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन के उपायुक्त शैलेस व्यास व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी प्रसुन्न राय ने किया।
शहर के श्री जैन कन्या इंटर कालेज में कोरोना संक्रमण के मददनेजर छात्राओं द्वारा एक कोविड-19 रूम का निर्माण किया गया। जिसमें छात्राओं ने हाथों से बनाये गए मास्क, घर में बनाया गया सैनेटाईजर, साबुन आदि को रखा गया। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन के उपायुक्त शैलेस व्यास व जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी प्रसुन्न राय ने कोविड रूम का निरीक्षण करते हुए उदघाटन किया। मौके पर प्रधानाचार्य रूचिता ढाका ने छात्राओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया। इस अवसर पर अजय बाबू शर्मा, महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी, निधि, शैला आर्य आदि मौजूद रहे।
किसान इण्टर कालेज में कार्यशाला का आयोजन
शामली। राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज में नाबार्ड व जला कोपरेटिव बैंक द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को बैंकिंग सिस्टम के साथ-साथ ऋण व योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
मंगलवार को नगर के राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज में नाबार्ड एवं मु0नगर डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक की कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डा0 रवि खन्ना ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अपने धन रूपए पैसे को लेकर जनता का विश्वास बैंकों के अलावा किसी भी व्यक्ति एवं संस्था पर इतना नही, जितना बैंक पर है। क्योकि बैंक जनता के पैसे धन की हिफाजत के साथ-साथ उस पर लाभ भी देता है एवं सुखद आर्थिक भविष्य की गारंटी देता है।
कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर प्रमोद राणा ने बताया बैंक के खाते किस प्रकार खोले जाते है और उन्हे ऑनलाइन कैसे संचालित किया गया है। वही बैंक द्वारा किसानों के विभिन्न कृषि ऋणों एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी। डिस्ट्रिक को-ओपरेटिव लिमिटेड शामली के प्रबंधक प्रवेश राठी ने छात्रों को बैंक द्वारा किसानों एवं आम लोगों के लिए आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बैंक द्वारा अपने ग्राहको को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन डा0 रवि खन्ना ने किया। कार्यक्रम में सरवन कुमार तोमर, अभिषेक, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, संतलाल, रविन्द्र कुमार, मनीष कुमार, अरूण कुमार, शिव कुमार शामिल रहे।