नई दिल्ली. प्यार में पड़ना आसान नहीं होता. कई लोग तो जिंदगीभर इस अफसोस में रहते हैं कि वो कभी अपने क्रश से दिल की बात नहीं कह पाए. अगर कुछ लोग करते भी हैं तो गलत तरीके से कर देते हैं. ऐसा करने पर उनका प्रपोजल रिजेक्ट हो जाता है और फिर बड़ा दुख होता है. कुछ आम गलतियां हैं जो लोग क्रश को प्रपोज करते वक्त कर देते हैं, लेकिन इन गलतियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है. आइए जानते हैं कि क्रश को प्रपोज करते वक्त कौन सी गलतियों को नहीं करना चाहिए.
कुछ लोग एक्साइटमेंट में अपने प्यार को पब्लिक के बीच सबके सामने ही प्रपोज करने की गलती कर देते हैं. ऐसा होने पर कई बार सामने वाला असहज महसूस करता है और फिर वो इनकार कर देता है. इसलिए कभी भी सबके सामने प्रपोज करने की गलती नहीं करें.
अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वही पुराने घिसे-पिटे तरीके नहीं अपनाइए. इसके लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करें. पुराने तरीके के कारण भी आपको इनकार का सामना करना पड़ सकता है.
कुछ लोग प्रपोज करने के लिए खाने-पीने की चीजों में रिंग डाल देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि रिंग सामने वाले के मुंह में चली जाए और वो गुस्सा हो जाए.
अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए सही जगह चुनें. जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पुलिस अपने आपको सुरक्षित समझे. सेफ जगह नहीं होगी तो आप रिजेक्ट हो सकते हैं.