मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भोपा थानाक्षेत्र में शहर के एक चिकित्सक ने सोमवार रात भोपा गंगनहर में छलांग लगा दी। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर थाना पुलिस ने गंगनहर में डॉ. की तलाश के प्रयास किए, लेकिन देर रात तक उनका सुराग नहीं लग पाया था।

नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी में गली नंबर-10 में रहने वाले डॉक्टर आदर्श कुमार (60) होम्योपैथी चिकित्सक हैं। गांधी कॉलोनी में ही मेन रोड पर गांधी वाटिका के पास उनका होम्योपैथिक क्लीनिक है। सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर से अपना स्कूटर लेकर निकले थे।

इसके बाद रात करीब 10.35 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि वे भोपा में हैं और गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर रहे हैं। यह सुनते ही पत्नी व अन्य परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर उन्होंने भोपा थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। 

थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भोपा गंगनहर पुल पर डॉक्टर का स्कूटर खड़ा मिला। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर थाना पुलिस ने गंगनहर में डॉ. की तलाश के प्रयास किए, लेकिन देर रात तक उनका सुराग नहीं लग पाया था। डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।