शामली. शामली के कांधला थाना क्षेत्र में एक महिला की बुखार से हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने महिला को आनन-फानन में एंबुलेंस से कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिलने के कारण घंटों तक महिला अस्पताल के बाहर ही तड़पती रही।

कांधला कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी सालिम की पत्नी शल्मे को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। पति सालिम ने बताया कि पत्नी की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिस कारण वह उसे एंबुलेंस से कांधला अस्पताल लेकर आया। इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिलने के कारण उसकी पत्नी घंटों तक अस्पताल परिसर में तड़पती रही। हॉस्पिटल में मौजूद अन्य स्टाफ मुख दर्शक बने रहे।

घटना की सूचना पर मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर हरकत में आए और महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मामले में सीएमओ ने बताया कि उस समय किस डॉक्टर की ड्यूटी थी, इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।