मीरापुर में पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बोद्ध ने बताया कि मीरापुर पुलिस देर रात 11:40 पर कुतुबपुर गंगनहर पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो तमंचा निकाल कर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस व एक खोखा और एक बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ अफजाल पुत्र जसरू निवासी ग्राम सिखेड़ा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ बताया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस परासौली गांव के लिंक मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश नौशाद, निवासी परासौली गांव का रहने है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। वाहन चोरी के मामलों में वह कई बार जेल जा चुका है। दूसरी घटना में पुलिस ने बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हिंडन नदी पुल पार से कामिल और शाहरुख को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के गांव भड़ल के रहने वाले हैं। वर्तमान में कामिल बुढ़ाना में और शाहरुख छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में रह रहा है।
</a