शामली। सपा महिला सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर शामली की डाक्टर मानसी चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भैंसवाल गांव निवासी डाक्टर मानसी चौधरी ने स्त्री एवं प्रसूति रोग में एमडी किया है। इस समय गाजियाबाद में सेवाएं दे रही हैं। शामली जिले में समय-समय पर आकर महिलाओं की नि:शुल्क जांच एवं इलाज करती हैं।