रटौल। गढ़ी कलंजरी गांव में परिवार के इकलौते बेटे मोहित (36) ने घरेलू कलह में कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में पड़ा मिला। वहां पहुंची चांदीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
गढ़ी कलंजरी गांव के रहने वाले सोहनपाल उर्फ सोनू का बेटा मोहित (36) गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जो शुक्रवार की सुबह ड्यूटी पर जाने की तैयारी में लगा था। तभी घर से बाहर चला गया और कुछ देर बाद वापस आ गया। जिसने अपने कमरे में जाकर कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोस के लोग आए और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले मोहित की पहली पत्नी की जलने से मौत हो गई थी। इसके बाद मोहित ने दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस के अनुसार घरेलू कलह में गोली मारकर आत्महत्या की और तमंचा बरामद कर लिया गया है।