मुजफ्फरनगर। कोतवाली थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सूचना के आधार पर अधेड़ की तलाश में परिजन भोपा पहुंचे जहां सीसीटीवी फुटेज में लापता अधेड़ दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों ने भोपा थाने पर पहुंचकर मदद की मांग की। भोपा पुलिस ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी निवासी सोनू कुमार ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा सुभाष चंद 62 वर्ष बीते सोमवार की देर शाम से लापता है। बुधवार को परिजनों को अधेड़ के भोपा थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिसके बाद परिजन भोपा थाने पहुंचे, जहा भोपा के शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अधेड़ व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते परिजन भोपा थाने पहुंचे और अधेड़ की तलाश की मांग की।
भोपा पुलिस ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। भोपा थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुभाष चंद लोक निर्माण विभाग में ट्रैक्टर चालक के पद पर तैनात था, लगभग दो वर्ष पूर्व ही वह सेवानिवृत हुआ है।