
मेरठ-कंकरखेड़ा। रोहटा रोड पर खनन माफिया दिनरात अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। एडीएम सदर के निर्देश पर बृहस्पतिवार देर रात राजस्व टीम व पुलिस ने सिंधवाली गांव के जंगल में धावा बोलकर चार डंपर, दो जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़े। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसडीएम ओजस्वी राज ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि रोहटा रोड पर कई गांवों में अवैध रूप से मिट्टी खनन चल रहा है। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार सोहनपाल सिंह, शोभापुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ सिंधवाली गांव के जंगल में पहुंचे। पुलिस को देकर खनन के आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया गया है। दोबारा से अवैध रूप से खनन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पतिवार रात पुलिस सभी वाहनों को थाने ले आई थी। शुक्रवार सुबह वाहनों को छुड़वाने के लिए थाने पर सिफारिश करने वालों का तांता लगा रहा लेकिन पुलिस ने उन्हें धमकाकर थाने से बाहर कर दिया। वहीं दोबारा से थाने पर दिखाई देने पर कार्रवाई की बात कही।
धमाकेदार ख़बरें
