
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके का आभास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब नौ बजकर 41 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के झटके को सात सेकेंड तक महसूस किया गया। मौसम विभाग के रिसर्च सुपरवाइजर नरेंद्र रावत ने बताया कि भूकंप का झटका महसूस किया गया है। हरिद्वार समेत प्रदेश के कुछ अन्य क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मसूरी समेत राज्य के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्का झटका महसूस किया गया है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। यहां इस साल 25 अगस्त 2020 को उत्तरकाशी में भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 21 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
धमाकेदार ख़बरें
