
नई दिल्ली. इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत का पिटारा खोल दिया है. जोखिम मुक्त कई स्कीमों की अधिकतम निवेश सीमा को ऊपर बढ़ा दिया गया है. इससे उनके लिए अधिक पेंशन का रास्ता भी साफ हो गया है. बजट में जिन बदलावों व नई योजनाओं की घोषणा हुई है उसके हिसाब से एक वृद्ध दंपत्ति को हर महीने 70,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है. सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश की सीमा को बढ़ा दिया है. इतना ही वित्त मंत्री ने खास तौर पर महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) की शुरुआत की है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहले से एक और बचत योजना चल रही है जिसका नाम- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) है. इन सभी योजनाओ में 1.1 करोड़ रुपये का निवेश कर के वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति 70,500 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. मनीकंट्रोल के हवाले से हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे ये लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
पहले इस स्कीम में एक शख्स अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकता था. इसे बढ़ाकर अब 30 लाख कर दिया गया है. इसका मतलब है कि एक दंपत्ति इसमें 60 लाख रुपये का निवेश कर सकता है. इस पर सरकार 8 फीसदी का रिटर्न देती है और इसका टेन्योर 5 साल का है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में दंपत्ति 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं. इसका टेन्योर 10 साल का है और इसमें रिटर्न 7.4 फीसदी मिलता है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में कुल 18 लाख रुपये का निवेश दंपत्ति कर सकते हैं. इसका टेन्योर 5 साल का है जिस पर रिटर्न 7.1 फीसदी मिलता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, जो सरकार की नई योजना है, का टेन्योर पीरियड 2 साल है और इसमें हर साल 2 लाख रुपये का निवेश हो सकता है. इसमें रिटर्न 7.5 फीसदी का है. आपका कुल निवेश 1.1 करोड़ रुपये का होता है. इस पर मिलने वाला रिटर्न आपको हर महीने 70,500 रुपये की पेंशन दिलाएगा.
प्लान रुपी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के अमोल जोशी कहते हैं कि ये स्कीम बहुत लुभावनी हैं लेकिन इनमें एक कमी यह है कि आपको इसके रिटर्न पर टैक्स देना पड़ता है. हालांकि, जिन लोगों के पास आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है वह नई टैक्स प्रणाली का रुख कर सकते हैं क्योंकि वहां 7 लाख रुपये तक की निजी आय पर कोई टैक्स नहीं है. इसका मतलब है कि इन योजनाओं से मिला 2 लोगों को ब्याज टैक्स फ्री हो जाएगा.
धमाकेदार ख़बरें
