प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के चौकड़ा-कसौली मार्ग पर ट्रांसफार्मर पर फाल्ट ठीक करने चढ़े विद्युतकर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही विद्युत कर्मी जसवंत की मौत की सूचना चोकड़ा गांव में पहुंची, तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने 50 लाख रुपए का मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी और विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
मौके पर उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर हेमंत कुमार, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं चरथावल थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को मनवाने पर अड़े रहे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 5 लाख का चेक और एसडीएम सदर दीपक कुमार ने भी राजस्व विभाग से 5 लाख दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए से कम मुआवजे में मानने को तैयार नहीं, ग्रामीणों ने मृतक विद्युत कर्मी का शव ट्रांसफार्मर से उतरने नहीं दिया और हंगामा जारी रहा।
सूचना पर भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान भी मौके पर पहुंच गए और 50 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़ गए। घंटों चले हंगामे के बाद 15 लाख 25 हजार रुपये के मुआवजे के आश्वासन पर शव को ट्राँसफार्मर से नीचे उतार दिया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।