शामली। फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दो कर्मचारियों पर 78 सदस्यों द्वारा लिए गए ऋण के रुपये कंपनी में जमा करने के नाम पर 10,31,608 रुपये हड़पने के आरोप में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भारत फाइनेंस इ. लि.(इंडसइंड बैंक) के शाखा प्रबंधक कुलविंद्र सिंह ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी कंपनी गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आसान केवाईसी के माध्यम से स्वरोजगार (प्रधानमंत्री महिला सशक्तीकरण योजना) के लिए लोन उपलब्ध कराती है। प्रबंधक के मुताबिक गौरव गालियान निवासी ऊन और लक्की पंवार निवासी गांव मोजीवाबाद नांगल थाना दोघट जिला बागपत और किस्तों का कलेक्शन करने वाला संगम मैनेजर कार्यरत रहे।

गौरव व लक्की ने कर्मचारी रहते हुए गरीब महिलाओं को जो अपना ऋण समय पूर्व समाप्त कराना, किस्तों में देना चाहती थी, उनसे झूठ बोला कि वह उनका पैसा कंपनी में जमा करा देंगे। महिला सदस्यों ने कम पढ़ा लिखा होने के कारण कर्मचारियों पर विश्वास करके उन्हें अपना पैसा दे दिया, लेकिन दोनोें ने वह पैसा कंपनी में जमा नहीं किया और बदनीयती से अपने पास रख लिया।

प्रबंधक का कहना है कि जब वह रूटीन जांच के लिए सदस्यों के पास गया तो उसे दोनों कर्मचारियों की जालसाजी का पता चला। प्रबंधक के मुताबिक गौरव ने 71 सदस्यों से 9,49,200 रुपये और लक्की ने सात सदस्यों से कुल 82408 रुपये लिए। इस पर प्रकार 10,31,608 रुपये अपने पास रख लिए। उसने कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया और कुछ दिन बाद दोनों बिना बताये शाखा से भाग गए।