जानसठ (मुजफ्फरनगर)। पानीपत-खटीमा हाईवे निर्माण के लिए शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया । तहसील के बराबर में स्थित मस्जिद के कुछ हिस्से भी तोड़ दिया गया। इसे लेकर मौलाना की जेई, कानूनगो और लेखपालों से कहासुनी भी हुई। एसडीएम अभिषेक कुमार ने मामला शांत कराया।
शनिवार की दोपहर को पानीपत-खटीमा हाईवेका निर्माण करने वाले ठेकेदार पुलिस बल के साथ तहसील के बरामद में स्थित धार्मिक स्थल के पास जेसीबी लेकर पहुंचे। धर्मगुरु ने हाईवे की जद में आ रहा निर्माण स्वयं हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा। मगर, ठेकेदार नहीं माने। इसे लेकर धर्मगुरु की एनएचएआई के जेई आकाश डागा और तहसील के कानूनगो और लेखपालों के साथ कहासुनी हो गई।
इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और समझाबुझा कर मामला शांत किया। इसके बाद जेसीबी से धार्मिक स्थल का आंशिक भाग तोड़ दिया गया। इसके अलावा मुन्ना, यूनुस, नफीस का होटल और अधिवक्ता अनवर और नईम के अस्थाई चेंबर को भी तोड़ा गया।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कचहरी में सड़क के दूसरी ओर बने अधिवक्ताओं के कुछ चेंबरों को भी तोड़ने के लिए रविवार तक का समय दिया है। यह चेंबर भी हाइवे निर्माण की जद में आ रहे है। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को अपने चेंबर खुद ही हटा लेने के निर्देश दिए।