मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद में निर्माण कार्यों से जुड़ी पत्रावलियों से अधिशासी अधिकारी की लिखी टिप्पणी का कागज ही गायब हो गया। 15 पत्रावलियों में ऐसा हुआ है। ईओ का कहना है कि जांच कराई जा रही है।
शहरी क्षेत्र में सड़क, नाली और अन्य निर्माण कार्यों के लिए पूर्व में बोर्ड ने स्वीकृति दी थी। यह कार्य 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत कराए जाने हैं। इनमें से कुछ कार्य ऐसे थे, जिनमें नियमानुसार निविदा नहीं आने के कारण उनकी पुन: निविदा आमंत्रित कराये जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए छह जुलाई 2023 को निर्माण विभाग के लिपिकों द्वारा इन कार्यों की निविदा पुन: आमंत्रित करने के लिए पत्रावलियों को अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया था।
इनमें वार्ड संख्या 13 के अन्तर्गत अहिल्याबाई चौक से कच्ची सड़क की ओर आरसीसी नाली निर्माण कार्य भी शामिल है। इस पर छह जुलाई को ईओ ने नियमानुसार पत्रावली तैयार नहीं करने पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए पत्रावली को वापस कर दिया था। इसी तरह करीब 15 पत्रावली बताई गई हैं। जिनको ईओ ने आपत्ति लगाकर वापस करते हुए इसके लिए हुई त्रुटि में लिपिक के खिलाफ जांच कराने और रिपोर्ट के साथ पत्रावलियों को दोबारा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। टिप्पणी लगा कागज हटाकर पत्रावली दोबारा स्वीकृति के लिए ईओ के पास भेज दी गई। ईओ हेमराज सिंह ने इस मामले में बताया कि जांच कराई जाएगी।