
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर के जानसठ रोड स्थित गोदाम में चल रही नकली सीमेंट फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब दो हजार नकली सीमेंट के कट्टे, दो मशीनें बरामद की गईं हैं। मुख्य आरोपी समेत तीन लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम सूचना के आधार पर जानसठ रोड स्थित गोदाम पर छापा मारा। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम जब अंदर पहुंची, तो वहां नकली सीमेंट फैक्टरी चलती मिली। मौके पर काम कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर वहां से करीब दो हजार कट्टे नकली सीमेंट बरामद किया गया।
उक्त आरोपी जनपद अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव हरियाणा का रहने वाला है। बरामद नकली सीमेंट में अल्ट्राटेक, एसीसी और बिरला कंपनी का सीमेंट शामिल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त फैक्टरी को अग्रसेन विहार निवासी राजेश सिंघल चला रहा था, जिसमें जनपद अमरोहा, निवासी मुजम्मिल नामक व्यक्ति भी साझीदार है।
आरोपियों ने करीब तीन माह पूर्व उक्त गोदाम गांव शेरनगर निवासी तौसीफ से किराए पर लिया था। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश सिंघल समेत तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुराने सीमेंट को क्रश कर बनाते थे नकली सीमेंट
नकली सीमेंट फैक्टरी चला रहे राजेश सिंघल समेत अन्य आरोपी इसके लिए पुराने खराब हो चुके सीमेंट को गोदाम में लेकर आते थे। इसे वहां लगी क्रशर मशीन में डालकर क्रश किया जाता था। इसके बाद छलना मशीन के जरिए उसमें से मोटे कण निकालकर केमिकल मिलाकर नए कट्टों में भरकर सप्लाई कर दिया जाता था।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के एक कट्टे की लागत आरोपियों को बमुश्किल सौ से डेढ़ सौ रुपये के बीच पड़ती थी, जिसे दोबारा तैयार कर 350 रुपये से अधिक में बेचा जाता था।
पांच माह पूर्व छपार में पकड़ी गई थी नकली सीमेंट फैक्टरी
मोहल्ला अग्रसेन विहार निवासी राजेश सिंघल नकली सीमेंट फैक्टरी का मास्टरमाइंड है। इससे पहले भी छपार पुलिस ने रामपुर तिराहा पर नकली सीमेंट फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। उक्त फैक्टरी भी यही राजेश सिंघल चला रहा था, जिसे पुलिस ने बेटे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जमानत पर छूटने के बाद अब फिर से आरोपी नकली सीमेंट के धंधे में लिप्त हो गया था। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि फैक्टरी संचालक राजेश सिंघल व मुजम्मिल समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
